By  
on  

WATCH: कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' का 'भारत' सॉन्ग हुआ लॉन्च

एक्ट्रेस कंगना रानौत की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' 26 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. देश की आज़ादी के लिए लड़ने वालीं झांसी की रानी के बलिदान और शौर्य के ऊपर बेस्ड इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को बेहद पसंद आया था अब इसी क्रम में फिल्म का बहुप्रतीक्षित सॉन्ग 'भारत' भी आज दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में रिलीज कर दिया गया है.

दिल्ली में हुए इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका' का यह सॉन्ग रिलीज किया. बता दें कि, सॉन्ग 'भारत' को फेमस लिरिसिस्ट प्रसून जोशी ने लिखा है, वहीँ लीजेंड्री संगीतकार शंकर महादेवन ने इसे गाया है.

'भारत' से पहले रिलीज हुआ था 'विजयी भवः'

पिछले दिनों रिलीज हुआ गाना 'विजयी भवः' कंगना के किरदार रानी लक्ष्मीबाई के सॉफ्ट और बोल्ड साइड को पर्दे पर दर्शाता है. सही नोट्स और मधुर धुन के साथ ये एक पर्फेक्ट एंथम सॉन्ग है. देशभक्ति से ओत प्रोत इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है.

ये गाना शंकर महादेवन द्वारा गाया गया है. ‘मणिकर्णिका’ के इस गाने में कंगना अपने तलवार बाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने उग्र पक्ष को प्रदर्शित करती है. फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है. इसे उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘जब बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है.’

https://youtu.be/YOXiSICzsiY

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive