By  
on  

शहीद जवानों के परिवार को 'उरी' की टीम दान देगी 1 करोड़ की राशि

आदित्य धर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'उरी' सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है. फिल्म ने 50 करोड़ के ऊपर का बिजनेस कर लिया. 15 जनवरी को आर्मी दिवस के मौके पर फिल्म की टीम ने एनुअल आर्मी परेड डे में हिस्सा लिया. आर्म्ड फोर्सेज को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने शहीद जवान की विधवाओं को 1 करोड़ की राशि दान देने का फैसला किया.

रॉनी ने कहा, 'हमारे देश के आर्मी अफसर कैसे हमारी सुरक्षा के लिए देश की सीमा और बर्फीले जगहों पर तैनात रहते है. मॉडर्न डे इंडिया के लिए ये लोग सच्चे इंस्पिरेशन है. हमें भी ऐसे निस्वार्थ जीवन का उदाहरण देना है. उरी की टीम और हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उनके त्याग और बलिदान के लिए हमने एक छोटा सा कदम उठाया है.

विकी ने भी जवानों की तारीफ़ करते हुए कहा, फिल्म की तैयारी करने के दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि हमारी और देश की हिफाजत के लिए आर्मी के जवान कितने बलिदान देते है.

बता दें कि उरी पाकिस्तान पर भारत के द्वारा की गई सर्ज‍ि कल स्ट्राइक पर आधार‍ित है. 18 सितम्बर 2016 को उरी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे ज‍िसके जवाब में भारतीय सेना ने पाक‍िस्‍तान में सर्ज‍िकल स्ट्राइक की थी. यह फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयां कर रही है. फ‍िल्‍म में परेश रावल नेशनल स‍िक्‍यूर‍िटी एडवाइजर अज‍ित डोभाल का किरदार न‍िभाते द‍िखेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive