इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग तरह की अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं. उनकी अदाकारी ही वो एक मात्र शक्ति रही है जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा के मेन लीग में लाकर खड़ा कर दिया है. बॉलीवुड में पिछले साल मी टू मूवमेंट भी काफी ट्रेंड में रहा. इसी को लेकर इमरान हाशमी भी दिलेरी से भरे हुए मूवमेंट की शुरुआत करने जा रहें हैं.
अपनी आने वाली फिल्म ‘चीट इंडिया’ के पास ही इमरान ने ये बोल्ड इनिशिएटिव की शुरुआत की है. इस मुहीम के तहत इमरान चाहते हैं कि सारे बच्चे और उनके माता पिता बोलें, अगर उनके साथ किसी भी एजुकेशन सिस्टम के स्टेकहोल्डर ने गलत किया हो. उनके साथ कहीं भी कोई चीट हुई हो चाहे एडमिशन के टाइम या फिर उसके बाद. इस मुहीम को इमरान ने नाम दिया है ‘व्याए चीट इंडिया’ मतलब भारत में बेईमानी क्यूं ?
इस पूरे मुहीम का मकसद ये है कि हर उस शख्स को बेनकाब करना जिसने भी शिक्षा व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की है. चाहे वो स्कूल मालिक हों,कॉलेज मालिक हों, अध्यापक हों, या फिर सरकारी या गैर सरकारी संस्थान हों. जिसने भी इस सिस्टम को करप्ट किया है. उसके खिलाफ ट्विटर में हैशटैग एजु टू का मुहीम चलेगा.