By  
on  

'नो फादर्स इन कश्मीर' के सपोर्ट में आई अभिनेत्री आलिया भट्ट

आलिया भट्ट अपनी मां की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के समर्थन में आगे आयीं, सोशल मीडिया के ज़रिए सीबीएफसी से मनचाहा प्रमाण पत्र देने की गुहार लगाई.

ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार की फ़िल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के लिए बहुत सारी जानी-मानी हस्तियां अपना समर्थन दे रही हैं. फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और शशि थरूर, स्वरा भास्कर समेत अन्य हस्तियों की ओर से सोशल मीडिया पर समर्थन किए जाने के बाद, अब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और अपनी मां की फिल्म के लिए सीबीएफसी से गुहार लगाकर उसके लिए अपना समर्थन ज़ाहिर कर रही हैं. उसने ट्वीट किया- मैं मां की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी.

https://twitter.com/Akansha_k/status/1085825525661208576

'नो फ़ादर्स इन कश्मीर' जुलाई में आवेदन करने और अक्टूबर में पहली बार दिखाए जाने के बाद तक़रीबन पिछले 6 महीने से सेंसर में अटकी रही है. सीबीएफसी और चोटी की संस्था एफसीएटी दोनों ने मामले की सुनवाई की और फिल्म को ए प्रमाणपत्र देने पर सहमत हुईं. यह फ़िल्म अपने-अपने लापता पिताओं की तलाश करते दो 16 साल के बच्चों की प्रेम कहानी है जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म के निर्माताओं और समर्थकों के अनुसार फ़िल्म में कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं है और इसीलिए इसे ग़लत ए प्रमाण पत्र दिए जाने पर सवाल उठाए जा रहे है और बहस की जा रही है.

यह विवाद अभी भी चल रहा है और मसला अभी तक सुलझ नहीं पाया है, जिसके चलते फिल्म के निर्माता अधर में लटक गए हैं और उन्हें फ़िल्म को अपने हिसाब से रिलीज़ करने के लिए जल्दी कोई राहत नहीं मिल रही है. फिल्म में सोनी राजदान, अंशुमन झा और कुलभूषण खरबंदा हैं और सेंसर की दिक़्क़तों के कारण इसे अभी तक रिलीज़ होने की तारीख नहीं मिली है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive