महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की आवाज़ को बुलंद करते पहले महिला प्रधान सोशल नेटवर्किंग एप 'बंबल' पर हुए एक कैंपेन #EqualNotLoose में प्रभावशाली महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. प्रियंका चोपड़ा इस एप की इन्वेस्टर्स में से एक हैं जिसका मकसद महिलाओं का सशक्तिकरण करना है. प्रियंका चोपड़ा के डेटिंग एप बंबल पर हुए कैंपेन #EqualNotLoose में व्हिटनी वोल्फ हर्ड (Whitney Wolfe Herd) ने शिरकत की है. आपको बता दें कि व्हिटनी वोल्फ हर्ड ने ही साल 2014 में बंबल की स्थापना की थी और वह डेटिंग एप टिंडर की सह-संस्थापक भी रह चुकी हैं.
इस मौके पर बंबल की फाउंडर और CEO व्हिटनी ने कहा कि, 'दुनिया भर में महिलाओं का सशक्तिकरण करना बंबल का उद्देश्य है और हमें फक्र है कि सशक्तिरण के इस सन्देश को आज हम इंडियन यूजर्स तक शेयर कर रहे हैं'. व्हिटनी आगे कहती हैं कि, 'सदियों से चली आ रहीं रुढ़िवादी परम्पराओं को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक बनाना और संवाद स्थापित करना बेहद ज़रूरी है और प्रियंका के साथ हमें इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद मिलेगी'.
#EqualNotLoose कैंपेन के मौके पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, 'मुझे और व्हिटनी को महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करने का जूनून है और पहले ही कैंपेन पर इस विषय का पुरजोर तरीके से शोकेस होना हमारे लिए गर्व की बात है'.