By  
on  

राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की पहली स्क्रीनिंग

फिल्म 'मणिकर्णिका' के मेकर्स ने शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में अपनी आगामी मैग्नम ओपस 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकारों और क्रू के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा.

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा, "अपनी स्थापना के बाद से, जी हमारी समृद्ध विरासत, संस्कृति, परंपराओं और सबसे ऊपर, हमारे देश के इतिहास को दिखाने में सबसे आगे रहा है. ये हमारा सबसे बेहतर प्रयास रहा है. हम पूरी दुनिया को अपनी गौरवशाली इतिहास को दिखाना चाहते हैं. 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' इस दिशा में अभी तक का सबसे मजबूत कदम है. हम बेहद सम्मानित, खुश और गौरवान्वित हैं कि राष्ट्रपति इस फिल्म को रिलीज से पहले इसे देख रहे हैं.'

जी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल ने कहा, "ये एक सम्मान और गर्व की बात है कि भारत का पहला नागरिक रिलीज से पहले हमारा काम देख रहा है.' 'रानी लक्ष्मी बाई एक राष्ट्रीय नायक हैं.' एक्ट्रेस कंगना रनौत कहती हैं, "हमारी पूरी टीम भारतीय गणराज्य की सबसे महत्वपूर्ण इकाई के लिए अपनी ताकत और वीरता की कहानी पेश करने के लिए तैयार है.'

बता दें 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive