बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के लिए पिछला साल तो बेहतरीन रहा ही, ये साल भी खुशनुमा बनते हुए नज़र आ रहा है. उनकी हालिया रिलीज़ मूवी “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” बॉक्स ऑफिस में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने लगातार एक हफ्ते शानदार कमाई की है. इस फिल्म के कलेक्शन में किसी भी दिन बॉक्स ऑफिस पर कमी देखने को नहीं मिली है.
इस बुधवार को करीब 7.73 करोड़ रुपए कमाने के साथ विकी कौशल की फिल्म 'उरी' ने 60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स में अगर नज़र घुमाई जाए तो विकी कौशल की ये फिल्म गुरुवार को करीब 6-7 करोड़ रुपए के करीब कलेक्शन कर सकती है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1085835850955382790
इस लिहाज़ से इस फिल्म का कलेक्शन एक सप्ताह में 65 करोड़ के पार जा सकता है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का अनुमान को माना जाए तो विकी कौशल की फिल्म “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” ने शुक्रवार को 8.20 करोड़, शनिवार को 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़, बुधवार को 7.73 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से किया है.
अगर फिल्म के लागत की बात की जाए तो वो सिर्फ 25 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही विकी की फिल्म ने अपनी लागत से दो गुनी ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस में कमाल कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=VVY3do673Zc