बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित कर मेन लीग की अभिनेत्रियों में जगह बनाने वालीं कंगना रनौत अगली मूवी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित होने वाली है. उनकी आने वाली मूवी का नाम 'मणिकर्णिका' है. जिसमे कंगना रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नज़र आएंगी.
अपने इस आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत काफी उत्साहित भी हैं. इसके साथ ही वो इस फिल्म की रिलीज़ में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले को बर्दाश्त नही करेंगी. जैसे कि पिछले साल दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर करणी सेना ने बहुत ज्यादा विरोध जताया था.
https://www.instagram.com/p/BsqCkNAHZm4/?utm_source=ig_embed
इस मामले में अभिनेत्री ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि “ चार इतिहासकारों ने फिल्म को सर्टिफाइड किया है. हमें सेंसर से भी क्लीयरेंस मिल चुका है. अब करणी सेना को भी ये समझना चाहिए. अगर अभी उन्होंने हमें परेशान किया तो वो समझ लें कि मैं भी राजपूत हूं. एक-एक का सफाया कर दूंगी.” आपको बता दें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित हैं, जिन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सन् 1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी.
करणी सेना विंग ने फिल्ममेकर्स को एक पत्र के जरिए कहा था, जिसमें ये उल्लेख करते हुए आरोप लगाया था कि यदि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई की छवि को बदनाम करने की कोशिश की गयी या फिर ब्रिटिशर्स के लिए प्रेम दिखलाया गया तो मेकर्स को इसका बहुत बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा.'