बॉलीवुड में मंझे हुए कलाकारों में शामिल नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत जल्द बड़े पर्दे में बाला साहेब ठाकरे के किरदार में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का इंतज़ार खासकर कि महाराष्ट्र की जनता को तो बेसब्री से है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमृता राव भी नजर आने वालीं हैं.
इस किरदार को निभाने के लिए नवाज़ को काफी प्रशंसा तो मिली ही दर्शकों की तरफ से, वहीं कुछ लोगों ने उनपर सवाल भी उठाए कि मुस्लिम होने के बावजूद वो ये रोल कैसे कर सकते हैं.
इन्ही सवालों का जवाब देते हुए नवाज़ ने कहा कि ‘मैं एक एक्टर हूं, मेरा काम है एक्टिंग करना. मेरे पास जैसा भी किरदार आएगा. मैं अपना काम पूरी शिद्दत से करूंगा.’
आगे बोलते हुए अभिनेता ने कहा कि “यहां हज़ार तरह के लोग हैं और हज़ार तरह की बातें करतें हैं. आज कल लोगों को हर छोटी बात का बतंगड़ बनाने की आदत हो गयी है. अगर एक्टर एक्टिंग भी ना करेगा तो क्या करेगा. हम अपना काम इमानदारी से करते हैं.” ये सब बातें नवाज़ ने एक वेब साईट से की हैं.
आपको बता दें कि बाल ठाकरे के जीवन के ऊपर बन रही ये बायोपिक 25 जनवरी को बड़े पर्दे में रिलीज़ हो जाएगी.