बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'सोनचिड़िया' जो डकैतों के समय को दिखाती है, उसमे एक ऐसा सीन है जिसे 10 नहीं 20 नहीं बल्कि पूरे 50-60 पुरुषों के साथ शूट किया गया है. जिन्हें पंजाब से लाया गया था और उन्हें असली बंदूक चलने की ट्रेनिंग दी गयी थी.
जैसा कि फिल्म उस युग को दिखती है जब डकैत रहा करते थे और वह बंदूकें बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया करते थे. इस तरह से फिल्म के एक्शन सीन को असल दिखाने के लिए मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया कि इन फाइटर को वह असल बंदूकों का इस्तेमाल करने के लिए औपचारिक प्रशिक्षण देंगे. इसके अलावा, बैकग्राउंड आर्टिस्ट पर अच्छा समय बिताया गया था की वह अपने किरदार में ताकत और निडरता जोड़ सके.
ट्रेलर में मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में 1970 के दशक के दौर को दिखाया गया है. ट्रेलर में चंबल के प्रसिद्ध डकैतों की कहानी और उनके स्थानीय पुलिस के साथ विद्रोह को दिखाया गया है. इस फिल्म में आप सुशांत सिंह राजपूत के रफ़ लुक के साथ उनकी शानदार एक्टिंग का नमूना भी देखेंगे.
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी मत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है.