कास्टिंग डायरेक्टर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ मुंशी (26) पर एक शख्स ने मामूली सी बात पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया. जिसके बाद सिद्धार्थ ने आरोपी के खिलाफ वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन एक्टर का आरोप है कि पुलिस उसे कई दिन तक घुमाती रही. जबकि खुद पुलिस ने उसका मेडिकल जांच तक कराया था, जिसमें उसके नानक की हड्डी टूटने तक की पुष्टि हुई थी. सिद्धार्थ पेशे से कास्टिंग डायरेक्टर के साथ कई सीरियलों में काम कर चुके हैं. अब तक वो सावधान इंडिया, सीक्रेट डायरीज और क्राइम पैट्रॉल जैसे सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं.
एक्टर ने बताया कि वारदात 12 जनवरी की रात की है. वो अपने एक दोस्त मेहंदी हसन के साथ एक पार्टी में वर्सोवा गए थे. वहीं उनकी मुलाकात जीत चौधरी नाम के शख्स से हुई लेकिन रात 1 बजे के करीब जीत चौधरी नशे में मेहंदी से झगड़ा करने लगा. जब बात बढ़ गई तो उसने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तभी जीत चौधरी ने बीयर की बोतल से उसपर हमला कर दिया. जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट आई.
सिद्धार्थ मुंशी के मुताबिक उसने फ़ौरन वर्सोवा पुलिस से फोन कर मदद मांगी और पुलिस की टीम भी वहां फ़ौरन पहुंच गई. उसकी नाक से खून बह रहा था, जिसे देखकर पुलिस उसे कूपर अस्पताल लेकर गई, लेकिन पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया. उसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए कई दिनों तक यहां से वहां दौड़ाया गया. तब जाकर 16 जनवरी को पुलिस ने मामला दर्ज किया.
वर्सोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC sections 323 (hurt), 326 (causing grievous hurt by dangerous weapons or means) and 504 (intentional insult) के तहत आरोपीजीत चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मगर अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.