प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन किया. इस मौके फिल्म इंडस्ट्री से वेटरन एक्टर मनोज कुमार सहित, आमिर खान, कंगना रनौट, फिल्ममेकर करण जौहर, डायरेक्टर रोहित शेट्टी, आनंद एल राय, वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन और कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित कई जानी मानी हस्तियाँ नज़र आईं.
https://www.instagram.com/p/Bs0xVG1Dsn3/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11ovt7zgvvgb6
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर अपनी स्पीच फिल्म 'उरी' के पॉपुलर डायलॉग 'हाउ इज द जोश' से शुरू की. नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि, 'पहले सिर्फ टियर -1 शहरों के लोग ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ पाते थे हालांकि अब छोटे शहरों से भी लोग अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में जगह बना रहे हैं'.
https://www.instagram.com/p/Bs0s35HgpSe/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1g2yyjbttsg4d
इस मौके पर पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आप से मिलकर ख़ुशी हुई, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आपके इंस्पाइरिंग आईडियाज और प्रोग्रेसिव व्यूज जानकर अच्छा लगा, साथ ही कहना चाहूंगा कि आपका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है'.
https://www.instagram.com/p/Bs0XAj1BR7l/
वहीँ सिंगर आशा भोंसले ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हमारे प्यारे प्रधानमत्री के साथ नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर'.
https://www.instagram.com/p/Bs0XtJoBTyt/