By  
on  

"मणिकर्णिका" के रिलीज से पहले प्रड्यूसर कमल जैन को हुआ पैरालिसिस अटैक, हालत गंभीर

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के प्रोड्यूसर कमल जैन अस्पताल में लकवाग्रस्त स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि फिल्म में कंगना रनौत ने एक योद्धा रानी का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म को कमल जैन, ज़ी स्टूडियोज़ और कायरोस कॉन्टेंट स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूसर किया गया है.

प्रोड्यूसर को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जिसकी ज़ी न्यूज़ ने शनिवार देर शाम को सूचना दी. जैन ने शनिवार को इससे पहले अपनी स्थिति के बारे में ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था, "निश्चित रूप से अस्पताल में रहने का यह सही समय नहीं है लेकिन कड़ी मेहनत के फल को मिलते हुए देखने में मैं फिलहाल सक्षम नहीं हूं." जैन ने प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया जिसमे स्क्रीनप्ले राइटर के वी विजयेंद्र प्रसाद और गीतकार प्रसून जोशी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "मैं जितनी जल्दी हो सके वापस आ जाऊंगा, तब तक मेरी आत्मा आप लोगो के साथ रहेगी।"

https://twitter.com/KamalJain_TheKJ/status/1086606067168043008

कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका' इस 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, बता दें कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होने वाली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive