By  
on  

'मणिकर्णिका' पर कंगना का बड़ा बयान- 'डूबते नाव को बीच में नहीं छोड़ सकती थी'

कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका' से जुड़ी हर एक कंट्रोवर्सी से लेकर फिल्म का डायरेक्शन संभालने तक को लेकर, मुंबई मिरर से खुलकर की बात. कंगना ने बताया कि उन्होंने कैसे 'मणिकर्णिका' के डूबते हुए नाव को बीच में छोड़ने की बजाए उसे थामने का फैसला लिया.'फिल्म मणिकर्णिका को उस वक्त मैंने अपने हाथ में लेने का फैसला किया जब मेरे पास कई और प्रोजेक्ट्स लाइन में थे. मुझे अनुराग बासु की 'इमली' नवंबर महीने में शुरू करनी थी. मैंने अश्विनी अय्यर की फिल्म 'पंगा' की शूटिंग 10 दिन की, क्यूंकि मुझे इन्सटॉलमेंट देने थे. मैंने दिवाली के समय कई बड़े कैंपेन को इंकार कर दिया. आर्थिक मामले में मैं पूरी तरह से चित हो गयी थी. लेकिन मैंने मन बना रखा था कि एक डूबते नाव (मणिकर्णिका) को मैं बीच में मैं नहीं छोडूंगी. साथ ही इस फिल्म के लिए और पैसे मांगने का सवाल नहीं था, क्यूंकि ये फिल्म पहले से ही बजट से ज्यादा हो चुकी थी.'

कंगना ने फिल्म में डायरेक्शन क्रेडिट शेयर करने के सवाल पर बात करते हुए कहा, 'हां, फिल्म की 70 फीसदी हिस्से को शूट करने के बाद, मैं ये कहूंगी कि मेरा योगदान फिल्म में सबसे ज्यादा है. एक बार डायरेक्टर की कमान संभालने के बाद टीम को लगा कि मुझे अपना क्रेडिट मिलना चाहिए. लेकिन क्योंकि कृष इस परियोजना के अग्रणी थे और उनके शूट किए कई पार्ट को हमने फिल्म में रखा है और वो इसीलिए नहीं क्यूंकि हम उसे दुबारा शूट नहीं कर सकते थे बल्कि इसीलिए क्यूंकि वो बहुत अच्छे थे. हालांकि फिल्म में हमे क्रेडिट अलग-अलग दिया जाएगा.'

कंगना ने अपने इंटरव्यू में उस आरोप पर बहुत तीखे अंदाज में जवाब दिया जब उनसे पुछा गया कि उनकी फिल्म के कुछ डायलॉग पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उससे ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' से लिया गया है. इस पर कंगना का साफ कहना था कि उस फिल्म को देखा किसने है तो उस बारें में बात ना ही किया जाए तो बेहतर है.

साथ ही कंगना ने यहां ये भी खुलासा किया कि वो आनंद एल राय के साथ 'तनु वेड्स मनु 3' का आधिकारिक ऐलान जल्द करेंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive