By  
on  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बातचीत हो रही है वायरल

मुंबई में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड हस्तियों की हुई मुलाकात और इसके बाद सोशल मीडिया पर इनके बीच हुई बातचीत हर जगह वायरल हो रही है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को मुंबई में भारत के पहले सिनेमा संग्रहालय का उद्घाटन किया.

अपने उद्घाटन भाषण के दौरान, उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों से कहा 'हाउज द जोश?' जिसपर सभी स्टार्स ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया और कहा 'हाय सर'. प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बाद कुछ लोगों ने उनके भाषण को लेकर ट्वीट किया तो कुछ ने उनके साथ सेल्फी डाल कर अपनी खुशी जाहिर की.

गायिका आशा भोसले ने लिखा, 'हमारे प्यारे देश के पीएम और मेरे घर के राष्ट्रपति के साथ. आज एक खूबसूरत समारोह - भारत के सिनेमा के 100 साल पुरे होने पर भारतीय सिनेमा के संग्रहालय का उद्घाटन'. उनके पोस्ट का जवाब देते हुए, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आशा जी, आपकी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की सराहना करने के लिए धन्यवाद. फिल्मी दुनिया में आपके शानदार योगदान के लिए पूरा देश आपको देखता है.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1086841555250499584

संगीतकार ए.आर. रहमान ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आपसे मिलकर खुशी हुई.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1086840061851623424

अभिनेता जितेन्द्र ने भी प्रधानमंत्री के साथ एक खुशहाल सेल्फी शेयर की. जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर ने बाद में तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, "JAI HIND! मेरे डैड का फैन वाला पल. मेरे डैड माननीय PRIME MINISTER के बहुत बड़े फैन हैं और आज वो उनसे मिले. एकता के पोस्ट का जवाब देते हुए, पीएम मोदी ने लिखा, 'पूरा देश जितेन्द्र जी को उनके अभिनय के लिए सराहता है और, जैसा कि मैंने कल कहा, वो ऊर्जा से भरे हुए हैं.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1086975822584524800

नरेंद्र मोदी के संबोधन से एक हिस्से का हवाला देते हुए अनुभवी फिल्म निर्माता सुभाष घई ने ट्वीट किया, 'सिनेमा (और) एनिमेशन विश्वविद्यालयों को आज मुंबई में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने समय की जरूरत बताया'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि भारत में कई प्रतिभाशाली युवा हैं और कई प्रतिभाशाली फिल्मी हस्तियां भी हैं. इस तरह के विश्वविद्यालयों के माध्यम से इस प्रतिभा को पहचानना बेहद फायदेमंद हो सकता है.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1086839936001531904

एक्टर कार्तिक आर्यन ने इन तस्वीरों के बीच अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. उन्होंने तस्वीर में कैप्शन दिया, 'लूजर्स; बैकफी विद द ऑनरेबल पीएम'. जिसपर नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'हारे हुए नहीं, बल्कि रॉकस्टार' कोई सेल्फी नहीं, जब वी मेट, लेकिन हमेशा एक और अवसर होगा.'

https://twitter.com/narendramodi/status/1086976920842051585

https://twitter.com/narendramodi/status/1086975969641070592

https://twitter.com/narendramodi/status/1086841261502300160

https://twitter.com/narendramodi/status/1086840876788109312

प्रधानमंत्री मोदी ने भूषण कुमार, कुणाल कोहली, सिद्धार्थ कन्नन, मनोज जोशी, दिव्या दत्ता और आर माधवन के ट्वीट का भी जवाब दिया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive