एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म रिलीज से एन पहले कंगना का एक स्टेटमेंट सुर्खियों में है. दरअसल, कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें साथी एक्टर्स द्वारा कई मर्तबा परेशान किया गया है.
कंगना का यह भी कहना है कि यह उत्पीड़न भले ही #MeToo (यौन उत्पीडन) की श्रेणी का नो हो लेकिन उन्हें जिस तरह से परेशान किया गया वह झंझोड़ देने वाला अनुभव था.बकौल कंगना, 'उत्पीड़न कई किस्म का होता है और यह अलग -अलग लेवल पर मेरे साथ हुआ है ख़ास तौर से सेट्स पर...हालांकि मुझे सेट्स पर यौन उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन लोगों के ईगो का शिकार मैं कई बार हुई हूं'
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कंगना ने कहा कि, 'अक्सर नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए मुझे बिना बताए ही मेरी आवाज़ किसी और से डब करवा ली जाती थी, यहां तक की मुझे मेरी ही फिल्म के ट्रेलर और अन्य इवेंट्स पर नहीं बुलाया जाता था', कंगना आगे कहती हैं कि उन्होंने एक्टर्स के ईगो के चलते सेट्स पर छह-छह घंटे भी इतंजार किया है.
25 जनवरी को रिलीज हो रही है 'मणिकर्णिका'
रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि फिल्म में कंगना रनौत ने एक योद्धा रानी का किरदार निभाया है. फिल्म को कमल जैन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूसर किया गया है.