By  
on  

राहुल द्रविड़ ने 'हार्दिक पंड्या' और 'के एल राहुल' के विवाद पर तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो "कॉफी विथ करण" के छठे सीज़न पर ’मिसोगिनिस्ट’ और 'सेक्सिस्ट' कमेंट के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के विवाद का जवाब दिया है. हालही में एक जानेमाने अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि इस मामले पर "ओवर रियेक्ट" करने की कोई जरुरत नहीं है.

केएल राहुल के साथ हार्दिक, कॉफी विथ करण 6 में दिखाई दिए थे और एपिसोड प्रसारित होने के बाद, क्रिकेटरों को शो में उनकी विवादित टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.

"ऐसा नहीं है कि इससे पहले खिलाड़ियों ने गलती न की हो. ऐसा भी नहीं है कि ये गलतियां भविष्य में नहीं होंगी चाहे हम यूथ को एजुकेट करने के लिए कितना भी प्रयास कर लें. लेकिन हमें इसे लेकर ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए. प्लीज!"

"ये खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से आते हैं और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां आपको बतानी होंगी. दिक्कतें हमेशा ही रहेंगी और हमें उन्हें एजुकेट और गाइड करना है. उन्हें बताना जरूरी है कि वो सिस्टम को गाली नहीं दे सकते."

आगे राहुल ने कहा "मैंने कर्नाटक में अपने सीनियर्स, माता-पिता और कोचों को देखकर सीखा. वो मेरे रोल मॉडल रहे हैं. कोई मेरे पास आकर नहीं बैठा और लेक्चर नहीं दिया. मैंने उन्हें ऑबसर्व किया और सीखा. सीखने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप ड्रेसिंग रूम में अपने सीनियर्स को ऑबजर्व कीजिए और उनसे सीखिए."

बता दें कि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive