साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' के बाद से ही एक्टर विक्की कौशल के सक्सेस का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. एक के बाद एक हिट फिल्मों जैसे 'राज़ी', 'लस्ट स्टोरीज', 'संजू', 'लव पर स्क्वायर फीट' और 'मनमर्जियां' से विक्की ने अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया. वहीँ, साल 2019 में आई फिल्म 'उरी' की सक्सेस ने विक्की कौशल को बॉलीवुड में एक नई ऊंचाई दी है.
फिल्म 'उरी' को ना सिर्फ दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस मिला बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को जमकर सराहा. फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
हाल ही में मीडिया से इंटरेक्शन में विक्की ने कहा, 'फिल्म ने दूसरे हफ्ते में अच्छा बिजनेस किया है, लोग हमें लगातार वीडियो भेजकर फिल्म के डिफरेंट सीन्स पर उनकी प्रतिक्रियाएं क्या हैं यह शेयर कर रहे हैं, लोगों को तालियां बजाते और जोश के साथ हूटिंग करते देखना एक अच्छा अनुभव है'.
विक्की आगे कहते हैं कि, 'हीरो फिल्म को हिट नहीं कर सकता, फ़िल्में हमेशा टीम एफर्ट से हिट होती हैं, मैं फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रौनी स्क्रूवाला को क्रेडिट देना चाहूंगा जो उन्होंने ऐसा कन्विक्शन दिखाया, एक फिल्म एक्टर को स्टार बना सकती है, लेकिन एक स्टार खुद की दम पर फिल्म को ग्रेट बनाने की गारंटी नहीं दे सकता'.