By  
on  

साइंटिस्ट के रोल के लिए माधवन ने की कड़ी मेहनत, 14 घंटे तक मेकअप कराया

एक्टर आर.माधवन अब डायरेक्शन में कदम रख चुके हैं.वह रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट के जरिए निर्देशन में कदम रख रहे हैं.फिल्म में वह लीड रोल भी निभा रहे हैं.यह फिल्म साइंटिस्ट नाम्बी नारायण की लाइफ जर्नी पर आधारित है.आर.माधवन ने फिल्म में उनके जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की है. हाल ही में माधवन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह नाम्बी नारायण के गेटअप में आने के लिए मेकअप करवाते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bs7Np2EjCq_/

माधवन ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें इस लुक में आने के लिए 14 घंटे तक कुर्सी पर बैठना पड़ा.मेकअप के बाद माधवन और नाम्बी नारायण में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.माधवन ने नाम्बी नारायण के साथ भी लुक कम्पेयर करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें से दोनों को देखकर असली कौन है.

https://www.instagram.com/p/Bs4mqKzjiFH/

इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.आपको बता दें कि पहले अनंत महादेवन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन कुछ अन्य कमिटमेंट्स के चलते उन्हें इस फिल्म से पीछे हटना पड़ा.नाम्बी की बात करें तो वह इसरो में एक साइंटिस्ट थे जिन्हें जासूसी के आरोपों के चलते उनके काम से हटा दिया गया था.1998 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने उन्हें निर्दोष घोषित कर दिया था.माधवन उनपर काफी समय से रिसर्च कर रहे थे और अब आख़िरकार नाम्बी पर बनी यह फिल्म तैयार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive