By  
on  

कॉफी कंट्रोवर्सी पर करण ने माफ़ी मांगते हुए कहा- 'मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं'

'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को बीसीसीआई ने दोनों खिलाडियों को दो मैच के लिए पाबंदी लगा दी है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. दोनों खिलाडियों को दी जानेवाली सजा को लेकर बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट के बीच खींचातानी चल रही है.

शो के होस्ट करण जौहर ने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है. करण ने ET न्यूज़ से बात करते हुए बताया, 'मुझे लगता है, इन सब के लिए मैं जिम्मेदार हूं, क्यूंकि यह मेरा शो है. मैंने हार्दिक और राहुल को मेहमान के रूप आमंत्रित किया. इस विवाद का जो नतीजा हुआ वह मेरी जिम्मेदारी है. मैंने उनसे जो सवाल पूछे, वह वही सवाल थे, जो मैं बाकि अभिनेत्रियां जैसे दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से पूछता हूं. उन सवालों के जवाब पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. मेरे शो में 16- 17 लड़कियों का कंट्रोल रूम है. 'कॉफी विद करण' पूरी तरह महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, मैं इकलौता पुरुष हूं वहां पर. किसी ने मुझसे नहीं कहा कि यह आपत्तिजनक है.'

https://twitter.com/ETNOWlive/status/1087943636984176646

करण ने आगे कहा, 'हार्दिक और पांड्या के साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे खेद है. उसके बाद टीआरपी की बात होने लगी, जिसकी मुझे कभी परवाह नहीं थी. इंग्लिश लैंग्वेज शो कभी टीआरपी की परवाह नहीं करता.

Recommended

PeepingMoon Exclusive