कंगना रनौत और करणी सेना के बीच 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां करनी सेना कंगना को महाराष्ट्र से निकालने की धमकी और उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कंगना भी राजपूतों को नष्ट करने करने की धमकी दे रही है.
हाल ही में एक ज्वैलरी लॉन्च के दौरान जब कंगना ने मीडिया से बात की तो उनसे पूछा गया कि अगर वह करणी सेन से माफ़ी मांगना चाहे तो उन्होंने कहा, नहीं, मैं किसी से माफ़ी नहीं मागूंगी. मैं उन चीजों के लिए माफ़ी नहीं मागूंगी, जिसमें मेरी कोई गलती नहीं है. हालांकि हमने उन्हें बताया कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. उन्हें हमें और फिल्म दोनों को सपोर्ट करना चाहिए. रानी लक्ष्मीबाई भारत की बेटी थी और लोगों इस फिल्म को आगे तक ले जाना चाहिए. वह मेरी कोई रिश्तेदार नहीं है. वह मेरे लिए वही है, जो पूरे वह पूरे भारत के लिए है.' आगे कंगना ने कहा, 'ये फ़ालतू को ईगो इश्यू मेरे साथ करने की जरुरत नहीं है. मैं यहां पर किसी को सॉरी- वॉरी कहने के लिए नहीं आई हूं.
बता दें, कंगना ने पहले यह बयान दिया कि अगर करणी सेना ने 'मणिकर्णिका' की रिलीज को लेकर उन्हें परेशान करना बंद नहीं किया तो वह सबको बर्बाद कर देंगी. चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका'प्रमाणित कर दिया है. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को पास कर दिया है. करणी सेना को यह बता दिया गया है लेकिन इसके बाद भी परेशान करना नहीं छोड़ रहे हैं.