By  
on  

ठाकरे vs मणिकर्णिका: शिवसेना ने रोका शो, कंगना के घर के बाहर हंगामा

आज बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रहीं हैं. बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका'. फिल्म की रिलीज़ के साथ विवाद भी शुरू हो गया है. एक तरफ करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ शिवसेना थिएटर में फिल्म चलने नहीं दे रही है. महाराष्ट्र के कई सिनेमाघरों में फिल्म 'मणिकर्णिका' रोक दी गई है. मुंबई पुलिस ने कंगना के घर के बाहर से करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज होते ही वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका देखने आए लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें सिनेमाघरों से भी भगा दिया. उनका आरोप है कि सिनेमाघरों के मालिक जानबूझकर 'मणिकर्णिका' को ज्यादा जगह दे रहे हैं. यह हंगामा फिल्म 'ठाकरे' के पोस्टर न लगाए जाने को लेकर किया गया. कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सुबह के शो को रोक दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाकी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए हैं तो ठाकरे के क्यों नहीं लगाए गए?

वहीं शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' का फ्री शो दिखाया जा रहा है. वसई में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे फिल्म का फ्री शो दिखाने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया और 'मणिकर्णिका' के पोस्टर पहाड़ डाले. कई सिनेमा घरों के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता डोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' को देखने पहुंचे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive