By  
on  

'भारत' के आगे जाती- धर्म का कोई मान नहीं, सलमान की फिल्म का टीजर हुआ जारी

सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर जारी हो गया है. टीजर में सलमान की आवाज में दमदार डायलॉग डिलीवरी सुनने को म‍िल रही है.

टीजर में कई तरह के अलग-अलग सीन्स दिखाए गए हैं जो कि काफी बेहतरीन लग रहे हैं. पहले सीन में भारत बटंवारे की तस्वीर साफ नजर आ रही है. सलमान खान की एंट्री एक डायलॉग के साथ होती है, 'जब मैं छोटा था तब लोग मुझसे मेरा नाम और जाति पूछते थे. इसीलिए मेरे बाबा ने मेरा नाम भारत रख दिया. अब नाम के आगे जाति लगाने का क्या मतलब है...'

सलमान खान ने टीजर ट्वीट क‍िया.

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1088670606130724864

यह मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने की तैयारी है. 1.26 मिनट टीजर में एक बार फ‍िर सलमान अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं.

‘भारत’ फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान कर रहें है ये काम…

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर जल्द टीजर के रिलीज होने की ओर इशारा भी किया था.उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बैकग्राउंड में ढोल बज रहे हैं और भारत का झंडा फहराता हुआ दिख रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bssqe3zg31s/?utm_source=ig_embed

‘भारत’ की शूट‍िंग के दौरान घायल हुए सलमान खान, पसली में आया फ्रैक्‍चर

फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' का रीमेक है. मूवी को 2019 में ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म भारत’ को अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहें है. ये फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज होने वाली है.

देखें टीजर...

https://www.youtube.com/watch?v=Fxq18WuuRms&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive