By  
on  

'दिल्ली में होगी 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम मोदी को मिला न्योता

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के राजनैतिक जीवन पर बनीं फिल्म 'ठाकरे' आज रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई है. शिवसेना ने फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन्वाइट किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शिवसेना की तरफ से न्योता भेजा जाएगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. शिवसेना समर्थकों की वजह से इसे जल्दी रिलीज किया जा रहा है. 13000 स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है और इसका बजट 30 हजार करोड़ है.

'ठाकरे' के साथ दो और फिल्में बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थी. इमरान हाशमी की 'वाय चीट इंडिया' और कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका'. हालांकि आपसी सहमति से इमरान हाशमी ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा ली लेकिन कंगना ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, इसलिए 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' एक ही दिन रिलीज हुई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive