By  
on  

बालासाहेब ठाकरे पर आधारित बायोपिक पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी 'ठाकरे'

बालासाहेब ठाकरे के राजनैतिक और विवादित जीवन को पर्दे पर निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' आज रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म अच्छा बिजनेस कर पाती है या नहीं यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा. फिल्म महाराष्ट्र सहित और भी कई राज्यों में रिलीज होगी लेकिन पाकिस्तान में यह फिल्म नहीं रिलीज होगी.

ट्रेलर रिलीज से ही फिल्म ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी. फिल्म में किन- किन मुद्दों पर रोशनी डाली जाएगी. राम मंदिर के मुद्दे को दिखाया जाएगा या नहीं. बालासाहेब हमेशा से अपने देश के नागरिक के लिए खड़े रहे और पाकिस्तानियों के खिलाफ रहे. फिल्म को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर, डॉक्टर श्रीकांत भसी, वर्षा संजय राउत, पूर्वशी संजय राउत ( संजय राउत की बेटी) और विधिता संजय राउत (दूसरी बेटी) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है.

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल का किरदार निभा रहे हैं. अमृता राव बालासाहेब की पत्नी मीना ताई ठाकरे का रोल प्ले कर रही हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive