By  
on  

कादर खान-मनोज बाजपेयी सहित इन सितारों को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार

70वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर सरकार ने पद्म अवॉर्ड की घोषणा की है. इस साल 113 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसमें बॉलीवुड की भी कई नामचीन हस्तियों के नाम शामिल हैं. वेटरन ऐक्टर कादर खान को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. भारत सरकार ने 4 नामचीन हस्तियों को पद्म विभूषण से नवाजा गया है. वहीं 14 हस्तियों को पद्म भूषण और 94 लोगों को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसमें बॉलिवुड स्टार्स को भी जगह मिली है. दिवगंत एक्टर कादर खान, मनोज बाजपेयी, डांसर-फिल्ममेकर प्रभुदेवा जैसे सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

मनोज और कादर को ये पुरस्कार आर्ट, एक्टिंग और फिल्म की फील्ड में और प्रभुदेवा को आर्ट और डांस की फील्ड में योगदान के लिए मिलेगा. इनके अलावा ड्रमर शिवमणि और गायक शंकर महादेवन को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि महान गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

कादर खान
कादर खान को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है. कादर खान का लंबी बीमारी के बाद कनाडा में निधन हो गया था. कादर थिएटर किया करते थे. कादर खान ने बॉलिवुड में फ‍िल्‍म 'दाग' से कदं रखा था. 'आंखें', 'आंटी नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजाजी', 'नसीब', 'दीवाना मैं दीवाना', 'दूल्हे राजा', 'अंखियों से गोली मारे' जैसी शानदार फिल्में कीं.

मनोज वाजपेयी
मनोज इंडस्ट्री के प्रतिभावान ऐक्टर्स में से एक हैं. मनोज ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में शानदार ऐक्टिंग की थी.

शंकर महादेवन,प्रभुदेवा को मिला पद्मश्री
बॉलिवुड गायक और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive