By  
on  

रिपब्लिक डे के खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को ये दिया स्पेशल तौहफा

इस साल अक्षय कुमार अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म में से एक 'केसरी' में नजर आएंगे. फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. कुछ हफ्ते पहले निर्माताओं ने अक्षय और परिणीति की एक खास तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी. फिल्म में अक्षय, हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 21 सिख सैनिकों के साथ मिलकर हजारों अफगानी आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

आज भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म की एक खास तस्वीर को शेयर किया हैं. जिसमें अक्षय अपने सभी सिख सैनिकों के साथ नजर आ रहे हैं. अपने सभी सैनिकों से अलग केसरी रंग की पगड़ी में अक्षय कुमार पूरे दल का नेतृत्व करते दिख रहे हैं. अपूर्व मेहता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. ये हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है. लेकिन हमारे लोग जाने कब से देश के लिए लड़ रहे हैं. 122 साल पहले, 21 सिखों ने 10000 आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. केसरी उनकी कहानी है, सिनेमाघरों में 21 मार्च."

https://www.instagram.com/p/BtF4iw9HYAi/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/akshaykumar/status/1089084966309453824

पिछले साल जयपुर, राजस्थान में फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग हुई थी. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, 'केसरी' का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है.ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को स्क्रीन पर आएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive