By  
on  

'हाई ऑन जोश'...विक्की कौशल, यामी गौतम ने वाघा बॉर्डर पर मनाया रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म 'उरी' के लीड स्टार्स यामी गौतम और विक्की कौशल वाघा बॉर्डर पहुंचे हुए थे. इस मौके पर विक्की और यामी ने बीएसएफ़ जवानों के साथ रिपब्लिक डे का जश्न मनाया. रिपब्लिक डे के मौके पर वरुण धवन भी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए थे और इस मौके पर उन्होंने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस के जरिए बीएसएफ़ के जवानों को ट्रिब्यूट दिया.

वरुण ने इस सेलिब्रेशन का एक फोटो भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है, 'अटारी बॉर्डर पर लाइव परफॉर्म करना मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान की बात है, धन्यवाद, जय हिंदी, #happy republic day'

वहीँ विक्की कौशल ने वाघा बॉर्डर से गणतंत्र दिवस का एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन है, 'हमारे बीएसफ जवानों जो कि देश की पहली लाइन और डिफेन्स हैं और 28 हज़ार लोगों के साथ वाघा बॉर्डर पर 70वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करना बहुत ही रोमांच और और सम्मान की बात है, हाउ इज द जोश ?'

मोदी भी कर चुके हैं उरी की तारीफ

गौरतलब है कि, हाल ही में आई उरी फिल्म में 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर इंडियन आर्मी ने मार गिराया था.फिल्म के डायलॉग्स से जानदार थे और हर किरदार देश के लिए मर-मिटने को तैयार दिखाई दिया.फिल्म की सराहना सेना से लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की है.खासकर फिल्म का डायलॉग हाउ इज द जोश काफी पॉपुलर हुआ.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive