एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से कुछ पुराना ही नाता रहा है. विवाद हैं कि उनका पीछा ही नही छोड़ते हैं. इनकी हालिया रिलीज़ मूवी ‘मणिकर्णिका’ भी अपने शुरूआती दिनों से ही विवादों से घिरी हुई नजर आ रही थी. ये विवाद भी थे तो कंगना रनौत, सोनू सूद और फिल्म के डायरेक्टर कृष के आपस में ही थे.
आपको बता दें कि इन विवादों ने भी काफी सुर्खियां बंटोरी हुई थी. इतना ही नहीं इन विवादों के बाद ही इस फिल्म के डायरेक्टर कृष ने फिल्म भी छोड़ दी थी. अब फिल्म रिलीज हो गयी है. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/BtDOXd5Hz-D/?utm_source=ig_embed
इसके साथ ही मूवी के रिलीज़ होने के बाद कृष ने बताया कि कैसे कंगना रनौत ने सोनू सूद के रोल को कम करने की कोशिश भी की थी. अगर हम निर्देशक कृष की बात के अनुसार चले तो इसके लिए अभिनेत्री कंगना रनौत को इतिहास से छेड़छाड़ करने में भी कोई गुरेज़ ना था.
पोर्टल स्पॉट बॉय से बातचीत में मणिकर्णिका के डायरेक्टर कृष ने बताया कि- “इस फिल्म में जैसे ही कोई किरदार बेहतर होते हुए दिखता तो कंगना उस किरदार को ख़त्म करने का दबाव बनाने लगती थीं. कृष ने आगे बोलते हुए ये भी कहा कि कंगना ने उन पर ये भी दबाव डाला कि वह अभिनेता सोनू सूद के किरदार को फिल्म के इंटरवल तक ही खत्म कर दें.
https://www.youtube.com/watch?v=eBw8SPPvGXQ