बॉलीवुड में इस साल की शुरुआत अभिनेता विक्की कौशल के लिए बहुत ही ज्यादा शानदार रही. उनकी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. इस फिल्म की तारीफ ना सिर्फ आम जनता कर रही है बल्कि सियासी राजनीतिक दल के लोग भी कर रहें हैं.
आपको बता दें कि विकी की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने रिलीज़ के पांचवे दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस में दर्ज कर लिया था. वहीं 16वें दिन यानी गणतंत्र दिवस पर भी फिल्म ने जमकर कमाई की है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1089796528393211909
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म के ताज़ा आकड़ों की जानकारी दी. उनके अनुसार फिल्म ने तीसरे हफ्ते के अंत में 23.35 करोड़ का कलेक्शन करके कुल 157.38 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ तरण आदर्श ने ये भी जानकारी दी कि अगर इसी रफ़्तार से फिल्म चलती रही तो वो दिन दूर नही जब फिल्म 200 करोड़ का लैंडमार्क फिगर को भी पार कर देगी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1089428329235529728
साथ ही साथ इसकी उम्मीद भी लगायी जा सकती है कि फिल्म 200 करोड़ के फिगर को भी जल्द ही टच कर ले.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1089796403046494209
आपको बता दें कि इस फिल्म में विकी कौशल के साथ यामी गौतम ने भी जानदार काम किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=VVY3do673Zc