By  
on  

तुषार पांडे ने कहा "हम चार ने ताजा की पुरानी यादें"

राजश्री प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्मों के बारे में कौन नहीं जानता. यह फ़िल्में रिश्तो की कहानी बड़े अच्छी तरह से पर्दे पर दिखाती है. ऐसे में इस बैनर तले वर्ष 1964 में आई फिल्म 'दोस्ती' ने सभी का दिल जीता था. वहीं फैंस की रिक्वेस्ट के कारण बैनर फिर से एक बार दोस्ती की कहानी पर आधारित फिल्म बना रही है. इस फिल्म का नाम "हम चार" है, जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चूका है.

तुषार पांडे अपनी अगली फिल्म "हम चार" के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह इसके लिए अपना उत्साह छुपा नहीं पा रहे हैं. इस फिल्म का प्रमोशन खुशी भरे नोट के साथ शुरू किया गया है. ऐसे में हमारे पास सभी फिल्म लवर्स के लिए कुछ खास है.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के अलगाव के बारे में...

अभिषेक दीक्षित के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शारदा यूनिवर्सिटी में हुई है और इस पुरे शेड्यूल ने उनके कॉलेज की यादें ताजा कर दी हैं. जीस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे 'हम चार' की टीम के साथ काम करने में मज़ा आया क्योंकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी) में हुई, जहां मेरी बहुत सी पुरानी यादें जुड़ी हैं. मैं फिल्म के कई सीन्स से खुद को जोड़ पा रहा था, क्योंकि मैं उसी तरह के चरण और उत्साह से गुजरा चूका हूं. आप कह सकते हैं कि यह बॉलीवुड में अब तक की सबसे भरोसेमंद कॉलेज ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म आपकी भी यादे ताजा कर देगी."

फिल्म को प्रमोट करने के साथ ही तुषार नितेश तिवारी की अगली डायरेक्शनल फिल्म 'छीछोरे' की शूटिंग भी कर रहे हैं जिसमें श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive