कंगना रनौत स्टारर "मणिकर्णिका" फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उस से जुड़ा हुआ विवाद अब एक नया मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि मणिकर्णिका के पहले डायरेक्टर क्रिश के सपोर्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जैसे हंसल मेहता, अपूर्व असरानी और पूजा भट्ट ने कंगना रनौत की निंदा की है. तो चलिए आपको बतातें हैं इन सभी ने क्या कहा है.
अपूर्व अंसारी ने कई ट्वीट्स कर कंगना को निशाना बनाया है. वह अपने ट्वीट्स के जरिए डायरेक्टर क्रिश का सपोर्ट करते हुए लिखते हैं ''तुम सीनियर डायरेक्टर का पैशनेट प्रोजेक्ट हाईजैक कर सकती हो. दूसरे डायरेक्टर को हायर कर सकती हो. लेकिन मूवी खत्म होने के बाद उसे भी निकाल दिया. फिल्म की डायरेक्टर होने का दावा करती हो. ट्रेड और प्रेस तुम्हारी शैतानी धोखाधड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन फिर भी एक फ्लॉप फिल्म बनाई है. #InstantKarmasGonnaGetYou.''
कंगना ने सोने जैसी ‘मणिकर्णिका..’ को चांदी में बदल दिया :...
https://twitter.com/Apurvasrani/status/1089047826301095936
कंगना-क्रिश के इस विवाद में फिल्ममेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने डायरेक्टर क्रिश को सपोर्ट किया है और ट्वीट में लिखा है ''ये बहुत गलत है. हर स्तर पर.. ये वो इंडस्ट्री नहीं है जिसमें मैं पैदा हुई थी. ये वो इडस्ट्री भी नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं. खासतौर पर ये क्रेडिट है जिसके लिए सभी काम करते हैं. पैसा आता है और चला जाता है. फिल्ममेकिंग का पहला नियम लोगों के योगदान को पहचानना है.''
https://twitter.com/PoojaB1972/status/1089855021074788352
वहीं दूसरी तरफ हंसल मेहता ने अपने पिछले दो साल को कठिन बताते हुए ट्वीट कर लिखा, "बहुत से लोग मुझे कंगना रनौत के विवादों में घसीटते रहते हैं जो समय-समय पर भड़कने लगते हैं. आखिरी बार बोल रहा हूं- मेरे लिए सिमरन एक बंद अध्याय है. फिल्म के दौरान वास्तव में जो कुछ भी हुआ और कहा गया वो मेरे लिए दर्द भरा अध्याय रहा. फिल्म के दौरान वास्तव में क्या बदला है, इसका विवरण मेरे जीवन का एक दर्दनाक अध्याय रहेगा, जो सोशल मीडिया पर एक संस्मरण में अपना रास्ता खोज सकता है."
https://twitter.com/mehtahansal/status/1089939389927452672
आगे उन्होंने कहा, “पिछले दो साल बहुत कठिन रहे हैं, बहुत कठिन. इन वर्षों ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया है. मैं सबसे अधिक रचनात्मक तरीके से अपने नुकसान के साथ काम कर रहा हूं और यही एकमात्र तरीका मुझे पता है- आगे बढ़ने का, एक पूर्ण जीवन जीने का, दोगुनी मेहनत करके और उन लोगों के बारे में क्लीयर रहकर जिनकी उपस्थिति मेरी जिंदगी के लिए हानिकारक हो सकती है."