By  
on  

बोनी कपूर 'पिंक' की तमिल रिमेक बनाकर दे रहें हैं श्रीदेवी को ट्रिब्यूट

1980 में बोनी कपूर ने 'हम पांच' के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. उन्होंने कई प्रोजेक्ट जैसे 'सात दिन', 'लोफर', 'जूदाई', और 'नो एंट्री' जैसी फिल्में बनायीं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी साउथ फिल्मों की रीमेक थी. बोनी कपूर का कहना है कि उन्होंने काम से काम 16 साउथ की फिल्मों का हिंदी में रीमेक किया है.

अब पहली बार बोनी कपूर एक तरह से उल्टा प्रयास कर रहें हैं. वो 'एके 59' के रूप में तमिल में अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू-स्टारर 'पिंक' को बना रहें हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार अजित, बिग बी की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं विद्या बालन भी इस फिल्म में एक विशेष रोल में नजर आएंगी और ये उनका तमिल सिनेमा में डेब्यू होगा. बोनी कपूर ने बताया कि अजित के साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' में काम करने के दौरान, श्रीदेवी ने इच्छा व्यक्त की थी कि अजित हमारे होम प्रोडक्शन की एक तमिल फिल्म में काम करें.

बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी ने मुझसे कहा था पिछले साल हमारे प्रोडक्शन हाउस से कुछ भी रोमांचक नहीं आया है. अजीत ने श्रीदेवी को तमिल में 'पिंक' का रिमेक बनाने का सुझाव दिया. वो तुरंत सहमत हो गईं. श्रीदेवी को लगा कि यह सबसे उपयुक्त फिल्म है.

इस फिल्म को एच. विनोथ के डायरेक्ट करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive