पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान मुसीबत में फसतें हुए नज़र आ रहें हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने फेमा यानी विदेशी मुद्रा अधिनियम के उलंघन को लेकर तलब किया है. गायक राहत फतेह अली खान पर काफी संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप मुद्रा की स्मगलिंग को लेकर हैं.
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पाकिस्तानी गायक पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगाया गया है.अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर नज़र घुमाई जाए तो ये पता चलता है कि गायक राहत फतेह अली खान ने भारत में गलत तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर की कमाई की है. साथ ही साथ इस पूरी कमाई में से गायक ने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग भी की है.
अब नोटिस मिलने के बाद सिंगर को इसका जवाब देना होगा. साथ ही साथ अगर दिए गए जवाब से जांच एजेंसी संतुष्ट नही होती है तो फिर स्मगलिंग वाले कुल अमाउंट पर गायक को 300 प्रतिशत का जुर्माना भरना होगा. इसके बाद भी अगर वो जुर्माना नही दे पाते हैं तो उनके लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा. इन सबके बाद सिंगर राहत फ़तेह अली खान के इंडिया में होने वाले कार्यक्रम में बैन भी लग सकता है.
अगर सिंगर के बॉलीवुड सफ़र को देखा जाए तो उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के गाने में अपनी आवाज़ दी है. ये अपने सूफियाना अंदाज़ में गाए हुए गानों के लिए काफी मशहूर हैं.
https://www.instagram.com/p/BdsCIivFd3I/?utm_source=ig_embed