By  
on  

अक्षय कुमार ने इस पुलिस अफसर से प्रेरणा लेकर किया है ‘उमंग 2019’ में शानदार स्टंट

इस रविवार रात एमएमआरडीए मैदान मुंबई में पुलिस जवानों के लिए समर्पित ‘उमंग 2019’ का आयोजन किया गया. इस मुंबई पुलिस कल्चरल फेस्टिवल की बातें लोग आज भी कर रहें हैं. इस सालाना उत्सव में तो वैसे काफी कुछ ख़ास रहा. सबसे ख़ास जो रहा वो थी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की ग्रैंड परफॉरमेंस. जिसकी चर्चा अभी तक लोगों की जुबान पर है.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने एक्शन से भरे हुए परफॉरमेंस से वहां बैठे सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने नाम के ही मुताबिक जोखिम से भरा स्टंट बड़ी ही ईमानदारी से करके दिखाया. इस शो में अक्षय की एंट्री एक 12 मंजिला इमारत से नीचे उतरते हुए होती है. इसमें सबसे बड़ी खास बात यह रही कि जैसे ही खिलाड़ी कुमार ने अपने कदम जमीन पर रखे वहां नेशनल एंथम की शुरुआत हो गयी. जिसके बाद वहां का माहौल और भी ज्यादा देशभक्ति से भर गया.

अब सवाल ये उठता है कि इतने बढ़िया स्टंट के लिए खिलाड़ी कुमार को प्रेरणा कहां से मिली. इस सवाल का जवाब ये है कि अक्षय को प्रेरणा देने वाले हैं फॉर्मर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक. आपको बता दें कि दया इस समय अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं. दया के करीबी सोर्स के अनुसार इन्होंंने ही एक्टर को ऐसा कुछ करने के लिए अप्रोच किया था.

उसके बाद फिर क्या था अक्षय कुमार ने इस आईडिया पर और ज्यादा काम किया. फिर इसे आने वाली मूवी ‘सूर्यवंशी’ के ड्रेस में अंजाम दिया. जैसा कि सभी को मालूम है ही कि रोहित शेट्टी की अगली मूवी ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय एक एंटीटेररिस्ट स्क्वाड सुपर कॉप का किरदार करने ही वाले हैं.

इस स्टंट के दौरान ही अक्षय कुमार पुलिस ड्रेस में 20 पुलिस अफसर के साथ बाइक भी चलाते हुए नज़र आते हैं. जहां खिलाड़ी कुमार को रोहित शेट्टी भी ज्वाइन करते हैं. उसके बाद वो अपने दो और सुपर कॉप को इनवाईट करते हैं एक हैं ‘सिंघम’ अजय देवगन और दूसरे हैं ‘सिम्बा’ रणवीर सिंह.

इस बारे में जब पीपिंगमून.कॉम ने दया से बात की तो उन्होंने इस बात का क्रेडिट खुद लेने से मना कर दिया. साथ ही साथ अक्षय कुमार को सलाम भी करते हुए शुक्रिया भी कहा, कि उन्होंने उनके डिपार्टमेंट के लिए इतना कुछ किया. दया ने सोशल मीडिया में इस इवेंट की तस्वीर साझा की है. अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के सम्मान के लिए ऐसा स्टंट किया शायद इसीलिए इस सुपरस्टार को खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है.

एक्टर ने पीपिंगमून.कॉम से बात करते हुए ये कन्फर्म किया है कि ‘हां दया नायक ने उनसे मुलाक़ात की थी.’ आगे उन्होंने कहा कि “मुझे अच्छा लगता है जब मैं भले ही फिल्म के लिए ही सही पर ये ड्रेस पहनता हूं. मुंबई पुलिस हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. हम तहेदिल से इनका सम्मान करते हैं.”

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive