By  
on  

श्रीदेवी के निधन के एक साल बाद, बोनी कपूर पूरी करेंगे उनकी यह 'इच्छा'

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर बोनी कपूर बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि बोनी कपूर को साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने के लिए भी खास तौर पर जाना जाता है. बोनी कपूर ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने अब तक लगभग 16 साउथ की फिल्मों को हिंदी में बनाया है, लेकिन अब यह पहला मौका होने वाला है जब वह किसी हिंदी फिल्म को साउथ की भाषा में बनाने जा रहे हैं. दरअसल, बोनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर सुपरहिट फिल्म फिल्म "पिंक" को तमिल में एके 59 के नाम से बनाने जा रहे हैं. इस तमिल वर्जन में आप अमिताभ बच्चन की भूमिका में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को देखेंगे. वहीं इस फिल्म से तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है एक्ट्रेस विद्या बालन जो उनकी 47 वर्ष की पत्नी की भूमिका निभाने वाली है.

इससे पहले, विश्वासम एक्टर ने श्रीदेवी-स्टारर इंग्लिश विंग्लिश (2012) के तमिल वर्जन में एबी की भूमिका निभाई थी. बोनी कपूर ने बताया कि "असल में यह श्री की इच्छा थी कि हम उनके साथ तमिल में एक फिल्म करें." जब अलग अलग संभावनाएं तलाश रहे थे, तब उन्होंने पिंक को देखा. बोनी कपूर ने याद करते कहा "अजित ने तमिल में 'पिंक' का रीमेक बनाने का सुझाव दिया. वह तुरंत सहमत हो गईं क्योंकि उन्हें लगा कि यह सबसे उपयुक्त और सामयिक फिल्म है."

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘वुमनिया’ में प्रकाश झा...

दिवंगत अभिनेत्री ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म कंधन करुनाई (1967) से की थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में और भी कई फ़िल्में की जिसके बाद उन्होंने बतौर एडल्ट पहली भूमिका 13 साल की उम्र में 1976 में मूंदरू मुदिचू में की थी. बोनी कपूर ने यह भी कहा है कि एके 59 उनके और अजित की तरफ से श्रीदेवी के प्रति आभार होगा. बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को अचानक हुए उनके निधन की खबर ने उनके परिवार को ही नहीं बल्कि फैंस को भी सदमे में डाल दिया था. बता दें कि अब इस घटना को पूरे एक साल हो चुके हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive