By  
on  

विद्या बालन का कहना है कि 40 के बाद महिलाएं और भी नॉटी हो जाती है

फ़िल्मी दुनिया के रुपहले पर्दे पर विद्या बालन ने हर तरह का किरदार निभाया है, फिर चाहे वो फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' हो, 'तुम्हारी सुल्लू' या फिर 'डर्टी पिक्चर' हो. उन्होंने हर किरदार को जिया है और बखूबी से उसे निभाया है.चैलेंजिंग किरदार निभाने के लिए उन्हें क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी उनके काम की सराहना की है.

फिल्मफेयर मैगज़ीन कवर पर विद्या को फीचर किया गया है. मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, 'उम्र के साथ महिलाएं ज्यादा खुश होती हैं और उनका आत्मविश्वास भी बेहतर होता जाता है. 40 के बाद महिलाएं ज्यादा हॉट और नॉटी हो जाती हैं. पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं पर हर प्रकार के दबाव होते हैं लेकिन उम्र के साथ महिलाएं होती चली जाती हैं और दुनिया भर की परेशानियों की टेंशन लेना बंद कर देती है. वो समय आपका हो जाता है. जब आपको खास परवाह नहीं होती है, उस समय आप सबसे ज्यादा फन कर सकते हैं.'

https://www.instagram.com/p/BtN5uxnFplT/?utm_source=ig_embed

बातचीत में उन्होंने यह भी कहा, 'मेरा एक मित्र है जिसका मानना है कि 35 साल से ज्यादा की महिलाएं बहुत फन लविंग होती हैं. चूंकि उसे भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना और 35 पार की कई महिलाएं भी ऐसा नहीं चाहती तो उनकी आपस में अच्छी बन जाती है. वो कहता है कि 35 के बाद महिलाओं को फर्क नहीं पड़ता है.'

काम की बात करें तो विद्या महान गणितज्ञ शकुंतला देवी के बायोपिक में नजर आएंगी. खबर है कि फिल्म में सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी. हालांकि अब तक इस खबर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive