By  
on  

पॉलिटिशियन जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक शूजीत सरकार करेंगे डायरेक्ट

ट्रेड यूनियनिस्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने के एक दिन बाद, मुंबई मिरर में खबर छपी है कि राजनीतिज्ञ-फिल्मकार संजय राउत उन पर एक बायोपिक बनाने के लिए तैयार हैं. फिल्म की कहानी को लॉक कर दिया गया है और संजय राउत इस साल मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.

इस फिल्म से जुड़े एक सोर्स का कहना है, 'जॉर्ज फर्नांडीस सही मायनो में सबके लिए प्रेरणा थे. उन्हें अपने जीवनकाल में कई भूमिकाओं के लिए जाना जाता था - एक ट्रेड यूनियनवादी, एक समाजवादी नेता, एक आपातकाल-विरोधी नायक, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक राज्यसभा सदस्य. उनके जीवन को फिल्मी पर्दे पर लाने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने का विचार है.'

ये फिल्म मुख्य रूप से 1950 में मुंबई से लेकर 1975 के इमरजेंसी में फर्नांडीस के जीवन पर केंद्रित होगी. सोर्स के अनुसार फिल्म में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के साथ उनकी दोस्ती को भी दिखाया जाएगा. संजय राउत फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए अभिनेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. ये एक हिंदी-मराठी द्विभाषी फिल्म होगी. बज है, इस परियोजना का निर्देशन शूजीत सरकार करेंगे.

इस पर संजय राउत का कहना हैं, 'मैं शूजीत से मार्गदर्शन चाहता हूं. क्योंकि वो एक करीबी दोस्त है और मुझे उसके जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक से लगाव है. लेकिन नामों को फाइनल करना अब भी बाकी है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive