आम इंसान हो या खास हर किसी के लिए माता पिता बनने की खुशी हर खुशी के ऊपर होती है. हालिया में एक ऐसी ही दिल खुश कर देने वाली ख़ुशी आई हैं टेलीविज़न और बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर की ज़िन्दगी में, जिन्हें बीते 27 जनवरी को मां बनने की ख़ुशी प्राप्त हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार एकता कपूर एक बेबी बॉय की मां बन गयी हैं. इस बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सेरोगेसी की मदद से हुआ है. आज हम बात करने जा रहें हैं बॉलीवुड में इसी तकनीक से माता पिता बनने वाले स्टार्स की, आइए के नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर-
- शाहरुख़ खान-
साल 2013 में इस मेडिकल तकनीक की मदद से बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख़ खान और गौरी खान अपने तीसरे बेटे अबराम के माता पिता बने थे. आज अबराम की उम्र 5 साल की हो गयी है.
- आमिर खान-
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी दूसरी बीवी किरण राव के साथ मिलकर माता पिता बनने के लिए सेरोगेसी का ही रास्ता अपनाया था. इन्होने बेटे आज़ाद को जन्म दिया था.
- करण जौहर-
हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक करण जौहर की भी दोनों संताने भी इसी मेडिकल तकनीक की मदद से हुई हैं. जिनका नाम यश और रूही है.
- फराह खान-
बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है. इस कपल ने आईवीएफ तकनीक की मदद से सन 2008 में एक साथ तीन प्यारे बच्चों को जन्म दिया था.
- तुषार कपूर-
तीन साल पहले एक्टर तुषार कपूर ने भी सेरोगेसी की ही मदद से अपने बेटे लक्ष्य कपूर को इस दुनिया में लाए थे. आज लक्ष्य उनके परिवार में सबका लाडला बच्चा है.
- सोहेल खान-
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी इस तकनीक की मदद ली है. सोहेल और उनकी पत्नी सीमा खान को एक बच्चा पहले से था. लेकिन उन्होंने दस साल बाद सेरोगेसी की ही मदद से अपने छोटे बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम योहान खान है.
- सनी लियोनी-
सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने भी मेडिकल तकनीक सेरोगेसी की ही मदद से अपने ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया है.
- लीज़ा रे-
अभिनेत्री लीज़ा रे भी दो बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने भी मां बनने के लिए सेरोगेसी का ही सहारा लिया है. लीज़ा रे ने मां बनने के करीब तीन महीने बाद ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए से अपने फैंस के साथ साझा की थी.
https://www.instagram.com/p/Bn0SGZSDJE5/?utm_source=ig_embed