By  
on  

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में न चलने पर कुछ ऐसा है सनी देओल का रिएक्शन

सनी देओल के लिए साल 2018 कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई उनकी फिल्में, 'भैयाजी सुपरहिट' और 'मोहल्ला अस्सी', जो कि सात साल से अटकी हुई थी, कुछ खास कमाल नही दिखा पाई. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस का नेचर ही ऐसा है कि आप इसके बारे में क्राई और क्रिब नही कर सकते है.

सनी देओल ने कहा, 'ये अविश्वसनीय है, लेकिन दोनों फिल्मों ने एक ही साल में शुरू हुई थी. मैंने उनसे खुद को अलग नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों को याद है कि आपका प्रदर्शन कितना ईमानदार था, चाहे वो किसी भी फिल्म के भाग्य से जुड़ा हो. हर कोई चाहता है कि उनकी फिल्म चले. लेकिन दुर्भाग्य से हमारी प्रणाली धारणाओं पर काम करती है. यदि कोई फिल्म प्रमुखता से नहीं चल रही है, तो ये माना जाता है कि इसके साथ कोई समस्या है. इसके अलावा आज लोग जानते हैं कि उनके पास फिल्म देखने के लिए अन्य रास्ते हैं, इसलिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो फिल्म देखने की कोई अर्जेन्सी नहीं है.

साथ ही सनी देओल ने ये भी कहा कि अपने करियर में उन्होंने फिल्मों के लिए प्रसिद्ध प्रोडक्शन बैनरों को चेज करने के बजाय नए लोगों के साथ काम किया है. उन्होंने ने कहा, 'बेशक, कुछ फिल्मों को दूसरें की तुलना में अधिक शो मिलते हैं और इससे उनके एक अलग धारणा बनती है. हमारे व्यवसाय की प्रकृति ऐसी है कि आप इसके बारे में रोना और पीटना नहीं कर सकते. मैंने हमेशा नए फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है और कैंप और बड़े स्टूडियोज को चेज नही किया है. लेकिन कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या फिल्म की रिलीज के पैमाने को प्रबंधित करना भी एक अभिनेता का काम है?.

बता दें, 'भैयाजी सुपरहिट' एक कॉमेडी फिल्म थी और इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े नजर आए थे. वहीं 'मोहल्ला अस्सी' में साक्षी तंवर, सनी की कोस्टार थीं. इस फिल्म को दिल्ली की एक अदालत ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में 2015 में रोक दिया था. फिल्म नवंबर 2018 में रिलीज हुई.

सनी देओल फिलहाल अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' में उन्हें डायरेक्ट कर रहें है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive