By  
on  

Happy Birthday: अंडरवर्ल्ड से भिड़ंत, 34 बेटियों की मां, ये है बेबाक प्रीति की कहानी

प्रीति जिंटा उन अभिनेत्रियों में से है, जो भले फ़िल्मी पर्दे पर कम नजर आए लेकिन लाइमलाइट से वह बिलकुल भी दूर नहीं है. आज वह 44 साल की हो गई. उनके जीवन की कुछ ऐसी बातें है, जो सभी को जाननी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश में जन्मीं प्रीता का बचपन बहुत संघर्ष पूर्ण था. 13 साल की उम्र में उन्होंने पिता दुर्गानंद ज़िंटा को खो दिया. दुर्गानंद का निधन एक कार एक्सीडेंट में हुआ. इस हादसे से प्रीति की मां को गहरा सदमा लगा और वो दो साल तक बेड पर रही. 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया.

https://www.instagram.com/p/Bs7c8ZtAFwO/

प्रीति के बेबाक रवैये की बात करें तो एक बार वह अंडरवर्ल्ड के साथ भीड़ गई थी. प्रीति को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे महज चार साल ही हुए थे. 2001 में अब्बास- मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'चोरी- चोरी चुपके- चुपके' रिलीज होनेवाली थी. पुलिस को जानकारी मिली कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा है लेकिन कागजी दस्तावेज बता रहे थे कि फिल्म को मुंबई का एक जाना- माना हीरा कारोबारी भारत शाह फाइनेंस कर रहा था. पुलिस ने भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया, फिल्म के सारे प्रिंट्स को सील कर दिया गया. अब पुलिस को जरुरत थी गवाहों की. शाहरुख पहले ही पुलिस में शिकायत कर चुके थे कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही हैं लेकिन जब पुलिस ने उन्हें कोर्ट में गवाही देने के लिए कहा तो वह मुकर गए. फिल्म में सलमान, रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारें थे लेकिन कोई आगे नहीं आया. अकेले प्रीति जिंटा ने हिम्मत दिखाई और उनकी इस हिम्मत पर सब चकित थे.

प्रीति को कोई बच्चा नहीं है लेकिन उन्होंने ऋषिकेश के अनाथालय मदर मिरेकल के 34 बच्चियों को गोद लेकर उनके पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी उठाई है. 2016 में उन्होंने विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ़ से शादी की. वह अपनी शादी से बहुत खुश है. अभिनेत्री आईपीएल टीम किंग्स एलेवेन पंजाब की मालकिन भी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive