By  
on  

फिल्मों में आने से पहले मेडिकल में करियर बनाना चाहती थीं सारा अली खान

एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए साल 2018 शानदार रहा. पिछले साल आई सारा की दोनों ही फ़िल्में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' ने बॉक्स ऑफिस पर जहाँ अच्छा कलेक्शन किया वहीँ एक्टिंग के मामले में भी सारा की खूब तारीफ़ हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले सारा एक बहुत पढ़ाकू स्टूडेंट हुआ करती थीं और उन्हें किताबी कीड़ा कहना गलत नहीं होगा. हाल ही में सारा ने बताया है कि एक्टिंग में आने से पहले वह मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहती थीं.

News,amrita singh,Sara Ali Khan

बकौल सारा, 'एक्टिंग करना शुरू से ही मेरा ड्रीम रहा है लेकिन इस फील्ड में आने से पहले मैं ओवरवेट थी, साथ ही हर समय किताबों में ही घुसी रहती थी जिसका मतलब साफ़ था कि एक्टिंग मेरे बस की बात नहीं थी'. आपको बता दें कि, एक्टिंग को करियर बनाने से पहले सारा मेडिकल की लाइन में जाना चाहती थीं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने लॉ की फील्ड में करियर बनाने की ठानी, हालांकि लॉ के कोर्स के फाइनल इयर में ही उन्हें एक्टिंग में ब्रेक मिल गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा को पढ़ाई का इतना चस्का था कि वह हर वक़्त किताबों में ही घुसी रहती थीं. सारा की इस आदत के चलते ही मां अमृता सिंह कई मर्तबा उनकी किताबें छुपा दिया करती थीं क्योंकि उनका मानना था कि पढाई करना अच्छा है लेकिन ज़रुरत से ज्यादा पढ़ाई करना भी सही बात नहीं है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive