By  
on  

बचपन में ही पिता ने कर दी थी जैकी श्रॉफ के बॉलीवुड सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.इनका जन्म 1 फरवरी, 1957 को एक गुजराती परिवार में महाराष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम काकूभाई हीराभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जैकी ने बॉलीवुड की ओर रुख किया.जैकी का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है.

Image result for jackie shroff

जैकी के पिता जाने-माने ज्योतिष थे और जब जैकी छोटे थे तो उनके पिता ने उनके बड़े होकर स्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी.वैसे जैकी की ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाने की कहानी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है.एक रिपोर्ट के मुताबिक,एक बार जैकी मुंबई के बस स्टॉप पर बैठे थे तब एक आदमी उनके पास आया और बोला मॉडलिंग करेगा?तब जैकी के पास काम नहीं था तो उन्होंने पूछा-पैसे देगा क्या? और बस फिर क्या था,उसके हां बोलते ही जैकी के करियर की गाड़ी चल पड़ी.

इसके बाद जैकी की लाइफ में बड़ा मौका तब आया जब एवरग्रीन स्टार देव आनंद ने उन्हें 1982 में आई स्वामी दादा से बॉलीवुड में ब्रेक दिया.इस फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद ही जैकी को जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई ने बतौर हीरो फिल्म हीरो में ब्रेक दिया और यहीं से जैकी की किस्मत पलट गई.वह रातों-रात स्टार बन गए.श्रॉफ को ‘जैकी’ नाम सुभाष घई ने दिया था. इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया.

5 जून, 1987 को जैकी ने अपनी प्रेमिका आयशा दत्त से शादी कर ली, जो बाद में फिल्म निर्माता बन गईं. आयशा से जैकी के दो संतान हैं- बेटा टाइगर श्रॉफ (हेमंत जय) और बेटी कृष्णा है. जैकी और आयशा ‘जैकी श्रॉफ एंटरटेन्मेंट लिमिटेड’ नाम की एक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं. ‘सोनी टीवी’ में भी इनका 10 प्रतिशत शेयर था, जिसे वर्ष 2012 में बेचकर उन्होंने सोनी टीवी के साथ 15 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. श्रॉफ ने कुछ विज्ञापनों में मॉडल के रूप में भी काम किया है.

Image result for jackie shroff

स्वामी दादा और हीरो के अलावा‘अंदर बाहर’, ‘युद्ध’, ‘तेरी महरबानियां’, ‘अल्ला रक्खा’, ‘कर्मा’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘काश’, ‘राम-लखन’, ‘परिंदा’, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘त्रिदेव’, ‘वर्दी’, ‘दूध का कर्ज’, ‘सौदागर’, ‘किंग अंकल’, ‘खलनायक’, ‘गर्दिश’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘बॉर्डर’, ‘बंधन’, ‘रिफ्यूजी’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘फर्ज’, ‘यादें’, ‘लज्जा’, ‘देवदास’, ‘सरकार 3’, ‘हलचल’, ‘क्योंकि’, ‘भूत अंकल’, ‘धूम 3’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जज्बा’, ‘चॉक एंड डस्टर’, ‘फु ल एन फाइनल’, ‘भागम-भाग’ और ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ आदि जैकी की प्रमुख फिल्में हैं.उन्होंने तकरीबन 205 फिल्मों में काम किया है.

जैकी को फिल्म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, तो वहीं फिल्म ‘खलनायक’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया.2007 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ठ योगदान के लिए जूरी अवार्ड भी मिला. इसके अलावा भी कई बार उन्हें पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive