By  
on  

स्वरा भास्कर लॉन्च कर रही है प्रोडक्शन हाउस, इस बायोपिक के साथ करेंगी डेब्यू

अभिनेत्री हो या अभिनेता सिर्फ अभिनय तक खुद को सिमित नहीं रखना चाहते. स्वरा भास्कर भी करियर की एक नई पारी शुरू करने जा रही है. वो अपने भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर रही है. बॉम्बे टाइम्स की खबर के अनुसार स्वरा भाई ईशान के साथ कृष्णा सेन की बायोपिक से कहानीवाले एंटरटेनमेंट एंड मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत कर रही है.

ईशान के भाई का कहना है कि 'अनारकली ऑफ आरह', निल बटे सन्नाटा, 'वीरे दी वेडिंग' और भी फिल्मों में स्वरा के अभिनय को देखते हुए हम एक ऐसी कहानी की तलाश कर रहे थे, जो स्वरा की पिछली सभी फिल्मों के परफॉर्मेंस के पोटेंशियल को मैच कर सके.

https://www.instagram.com/p/BqX4FShHYAp/

अब आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं जिस पर स्वरा भास्कर बायोपिक बना रही है
कुछ समय पहले कृष्णा सेन की पत्नी ने उनके खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह मामला उत्तराखंड का था. पूछताछ में पता चला कि कृष्णा सेन नाम का यह शख्स असल में महिला है, जिसने पुरुष का रूप धारण दो महलाओं से शादी कर उन्हें झांसा दिया और दोनों के परिवार से दहेज़ के नाम पर लाखों रुपए हड़पे. कृष्णा का असली नाम स्वीटी सेन था.

कृष्णा को बचपन से टॉमबॉय की तरह रहना पसंद था. 2013 में उन्होंने कृष्णा सेन के नाम से अपना फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया. अकॉउंट पर उसने अपनी वहीं तस्वीरें डाली जिसमें वह एक पुरुष की तरह दिखाई दे रही है. लड़कियों से दोस्ती बढ़ाने के दौरान उसने काठगोदाम की एक लड़की को अपने मोहब्बत के जाल में फंसा लिया. कृष्णा ने अपना परिचय दिया कि वह अलीगढ़ के एक सीएफल बल्‍ब व्‍यवसायी का बेटा है. दोनों की शादी हुई और शादी एक बाद बल्ब की फैक्ट्री लगाने के नाम फरेबी कृष्णा ने ससुरालवालों से साढ़े आठ लाख रुपए ऐंठे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive