अजय देवगन की अपकमिंग रॉमकॉम 'दे दे प्यार दे', जिसे 15 मार्च को रिलीज किया जाना था, अब 17 मई को रिलीज होगी. मेकर्स के अनुसार उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकी अजय देवगन की बाकी रिलीज के साथ इस फिल्म का टकराव ना हो सके. दरअसल अजय देवगन की 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसके ठीक 20 दिन बाद 'दे दे प्यार दे' रिलीज होने वाली थी.
इससे जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'दे दे प्यार दे' की टीम ने दो महीने बाद की नई तारीख को फाइनल कर दिया है. क्योंकि उस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.' सोर्स का कहना है, '20 दिनों के अंतराल में एक ही अभिनेता की दो रिलीज होने से फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ता है.' इस खबर की पुष्टि करते हुए भूषण कुमार, जिन्होंने लव रंजन और अंकुर गर्ग के साथ फिल्म का निर्माण किया है, उन्होंने कहा, 'दे दे प्यार दे एक कमर्शियल एंटरटेनर है और एक अच्छी रिलीज की तारीख की हकदार है और हमें नहीं लगता कि 'टोटल धमाल' और हमारी फिल्म 15-20 दिन के भीतर रिलीज होनी चाहिए. 17 मई एक अच्छी तारीख है.
बता दें, 'दे दे प्यार दे' से अजय रोमांटिक कॉमिडी जॉनर में 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वो मधुर भंडारकर की 'दिल तो बच्चा है जी' में नजर आए थे.
अजय फिलहाल अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी' के क्लाइमैक्स शूट में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो मराठा नेता, शिवाजी महाराज के साथ लड़ने वाले, योद्धा, तानाजी मालुसरे की भूमिका में हैं.