आज संसद में भारतीय सरकार द्वारा साल 2019 का अंतरिम बजट पेश किया गया. इस दौरान जब केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की तारीफ़ भी की, इसके साथ ही जब इस फिल्म का ज़िक्र आया तो संसद भवन भी उस नारे से गूंज उठा जिसका ज़िक्र देश का हर नागरिक कर रहा है.
ये नारा कुछ और नही था बल्कि ‘How's the Josh’ था. जब फिल्म का ज़िक्र आया था तब एनडीए के सांसद अपनी सीटों से ‘How's the Josh’ के नारे लगाने लगे थे. आपको बता दें कि उस समय केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या नए प्रवाधान किए गए हैं, इस बारे में सभी को जानकारी सदन में दे रहे थे.
अपने वाक्तव्य में जब पियूष गोयल ने कहा कि , 'हम लोगों ने फिल्म उरी देखी और खूब मनोरंजन भी हुआ. जब वो ये बोल रहे थे तब हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने ही लायक था. मंत्री पियूष गोयल ने जैसे ही ये सब कहा कि पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत काफी सारे एनडीए सांसद जोश के साथ ‘How's the Josh’ नारे लगाने की शुरुआत कर दिए. संसद में इस तरह के जोश के साथ ये नारेबाजी काफी देर तक होती रही.
आगे पियूष गोयल ने कहा कि “इस तरह की फ़िल्में बॉलीवुड में बनती रहना चाहिए, जिससे पूरा देश एक जुट होता है. देशभक्ति की भावना सबसे ऊपर रहती है.”
https://www.youtube.com/watch?v=VVY3do673Zc