By  
on  

अनु मलिक के भतीजे ने किया MeToo का सपोर्ट, बोलें- 'नहीं मानते फैमिली का हिस्सा'

म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल है जिनका नाम #MeToo मूवमेंट के दौरान लिया गया था. अनु मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. उनके खिलाफ आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद उन्हें म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज के रूप में पद छोड़ना पड़ा था.

अनु मलिक के भतीजे और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक, जो एक दूसरे म्यूजिक रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में एक जूरी सदस्य है, उन्होंने हाल ही में अपने चाचा पर लगे आरोपों पर रिएक्ट करते हुए, एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा, 'ये काफी शर्मनाक था. मेरे लिए मेरे परिवार में चार लोग हैं और इसके अलावा मैं किसी को फैमिली के रूप में नहीं गिनता हूं. उनकी अपनी फैमिली है और उनके लिए ये काफी टफट टाइम था.'

अमाल मलिक ने मीटू मूवमेंट को सपोर्ट किया और कहा, 'मैं इसका सपॉर्ट करता हूं. हालांकि, जब लोग सोशल मीडिया पर बात करते हैं तो चीजें कहीं न कहीं गलत हो जाती हैं. पीड़ित को आरोपी को कोर्ट तक घसीटना चाहिए और जूडिशल सिस्‍टम के तहत इंसाफ पाना चाहिए. ऐसे गंभीर मामलों में ऐक्‍शन होना जरूरी है लेकिन 3 महीने के बाद लोग अपने मकसद के लिए खड़े होना भूल जाते हैं.'

आगे बात करते हुए अमाल मलिक ने कहा कि वो सोना महापात्रा के करीबी हैं और अगर उन्होंने अनु मलिक पर आरोप लगाया है, तो इसके पीछे कारण होगा. उन्होंने कहा, "मैं सोना महापात्रा के करीब हूं, अगर उन्होंने अनु मलिक के बारे में कहा है, तो कुछ ना कुछ कारण जरूर होगा और अगर कोई कारण है तो उन्हें अदालत में जाना चाहिए. '

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive