रणवीर सिंह स्टारर '83 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म इंडिया के 1983 के वर्ल्ड कप विन की जर्नी को दिखाएगी. इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीद है. ऐसे में फिल्म में शामिल एक्टर्स के ऊपर भी काफी ज्यादा प्रेशर है और वो इसी वजह से कोई चांस नहीं लेना चाहते. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने सभी आर्टिस्ट के प्रिपरेशन को ध्यान में रखते हुए मोहाली में एक खास ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला किया है. जिसमें फिल्म के कलाकारों के साथ कपिल देव, यशपाल शर्मा और मदन लाल जैसे लोग इसका हिस्सा होंगे.
को-प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी ने कहा कि क्रिकेटर्स कपिल देव, मदन लाल और बाकी लोग भी इनपुट देंगे और खास तकनीकों के बारे में बातचीत करेंगे. ये फिल्म अभिनेताओं के साथ साथ फिल्म में शामिल वर्तमान क्रिकेट टीमों के साथ खेलने वाले प्लेयर्स को भी प्रेरित करेगी. प्रशिक्षण शिविर के बाद फरवरी के अंत में कलाकारों के लिए एक बैठक और अभिवादन सत्र भी होगा.
https://www.instagram.com/p/BsiGTekhsJp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
डायरेक्टर कबीर खान का कहना है कि ये खास सेशन कलाकारों को सीखने में काफी मदद करेगा.
इस फिल्म में 11 एक्टर होंगे, जिसमें रणवीर सिंह के साथ साउथ सुपर स्टार जीवा, जो कृष्णमाचारी श्रीकांत के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा बलविंदर सिंह संधू के रूप में एमी विर्क और साहिल खट्टर को सैयद किरमानी का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है.