.jpg)
https://www.instagram.com/p/BtYcfo6A513/
ऐसे आया रिश्ते में नया मोड़: बॉलीवुड की स्थापित एक्ट्रेसेज में से एक कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट की ख़बरें अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती थीं. लेकिन पिछले दिनों इन दोनों ही स्टार्स ने अपने बीच चली आ रही तनातनी पर फुल स्टॉप लगा दिया. दरअसल, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2018 के दौरान दीपिका और कटरीना ने एक दूसरे को गले लगा लिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
बताया जाता है कि इस कदम के पीछे रणवीर सिंह का बहुत बड़ा रोल था.इस घटना के बाद दोनों ने अपने रिश्ते सुधारने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा दिए थे. जिसके बाद ही कटरीना ने दीपिका को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया था.चलिए दोनों के तेजी से सुधरते रिश्तों से एक बात तो साफ होती है कि बॉलीवुड में न दुश्मनी परमानेंट है और न ही दोस्ती.