आज विश्व कैंसर दिवस है. इसको लोग ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ के नाम से जानते हैं. आज ही के दिन पीपिंगमून.कॉम बॉलीवुड के बड़े सवाल का जवाब देने जा रहा है. ये सवाल पिछले साल से उठ रहें हैं हिंदी सिनेमा के जानदार अदाकार इरफ़ान खान को लेकर, जब से इस कलाकार ने ये जानकारी दी थी कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है. तब से ही अधिकतर मीडिया ने अभिनेता को लेकर कई तरह की स्टोरी को कवर किया है.
अभिनेता इरफ़ान खान आखिरी बार बड़े पर्दे में सन 2018 में आई फिल्म ‘कारवां’ में नज़र आए थे. उसके बाद से ही उन्हें इस बीमारी ने अपने कब्ज़े में ले लिया है. जिसके इलाज के लिए अभिनेता ने लंदन का रुखा किया है. वहीं रहकर वो अपना इलाज भी करवा रहें हैं, ये तो थी अब तक की खबर.
इसके बाद अब पीपिंगमून.कॉम को पता चला है कि इरफ़ान खान मुंबई लौट आएं हैं, इसके साथ ही लंदन के बाद का उनका इलाज़ मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है. इस बीच में जब इरफ़ान बेहतर महसूस करते हैं तो वो बीच बीच में अपने नेटिव गांव टोंक जो कि जयपुर के पास में है वहां कि ट्रिप भी लगा लेते हैं.
खबर तो ये भी थी कि एक्टर पिछले साल दिसम्बर में भारत वापसी करने वाले थे अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग के लिए. तब उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा था कि ये सब अफवाह है. इसके आगे उन्होंने कहा था कि वो दिवाली के बाद आ सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ. इसके साथ ही ये मिस्ट्री और बढ़ती हुई चली गयी.
आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सबको जानकारी दी थी कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर है. फिर अगस्त में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मैं अब बिलकुल भी स्क्रिप्ट नही पढ़ रहा हूं. मेरे दिन का कोई भी निश्चित प्लान नही होता है. सुबह उठकर नाश्ता करता हूं, उसके बाद का प्लान मुझे खुद ही पता नही होता. मैं चीज़ों को ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रहीं हैं’
इसके आगे बोलते हुए अभिनेता ने कहा था कि ‘किसी के भी ज़िन्दगी का कोई भरोसा नही है. अब देखते हैं ज़िन्दगी ने आगे मेरे लिए क्या लिखा है. मैं तैयार हूं इससे लड़ने के लिए.’
हम भी यही मनोकामना करते हैं कि बाकी कैंसर से जंग जीतने वाले स्टार्स की तरह ही ये बॉलीवुड की जान इरफ़ान भी जल्द से जल्द इस बीमारी को शिकस्त दे दें. आज तो हमने एक खुशखबरी वाली खबर सुन ही ली.